बी0ए0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम उपलब्ध विषय
1. हिंदी 2.अंग्रेजी 3.इतिहास 4.अर्थशास्त्र 5.राजनीतिशास्त्र 6. समाजशास्त्र 7.संगीत,
श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क परीक्षा आवेदन फार्म के साथ ऑनलाइन जमा किया जायेगा।
नोटः- बी0ए0 प्रथम वर्ष 2022-23 में कुल प्रवेश सीटों का निर्धारण यू0जी0सी0 के मानकों के अनुसार होगा।
निषेध-
1.महाविद्यालय परिसर में या कक्षा में धूम्रपान मादक पदार्थों का सेवन।
2. कमरों, दीवारों, दरवाजांे आदि पर लिखना, विज्ञापन, इश्तहार लगाना वर्जित।
3. महाविद्यालय परिसर में च्युगम, पान-मसाला, मोबाइल फोन, चाकू, धारदार हथियार, अन्य शस्त्र रखना वर्जित है।
4. महाविद्यालय द्वारा निर्धारित परिधान के अतिरिक्त।
5. बिना परिचय पत्र के छात्र छात्राओं का प्रवेश निषेध होगा। अनुशासन मण्डल द्वारा मांगे जाने पर छात्र-छात्राओं द्वारा परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।