राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई)
स्थपनावर्षअक्टूबर- 2020
विद्यार्थी जीवन कोज्ञानार्जन के साथ-साथ समाजोपयोगी आचरण मूल्यों से संस्कारितकरमानवीय उत्थान के लक्ष्य हेतुराष्ट्रीय सेवा योजना की संकल्पना को साकार किया गया है। समाज और राष्ट्र के चतुर्मुखी उन्नति में युवा वर्ग किस प्रकार अपनी भूमिका को रेखांकित कर सके राष्ट्रीय सेवा योजना इसका रोड मैप तैयार करती है। यह योजना भारत सरकार के खेल एवं युवामंत्रालय के अधीन संचालित होती है।गांधी के विचारों एवंआदर्शों की बुनियादपर यह योजना नियमित शिक्षा ग्रहण करने के साथछात्र छात्राओं में समाज एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए निरन्तर जागरुकता व सहयोग के नागरिक बोध को बनाए रखती है।शिक्षा प्रक्रियाओं में औपचारिक ज्ञान के साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना की अभिवृतियोंको युवा अपने जीवन मूल्यों में एक अनुशासन की तरह अपनाएं ताकि वैयक्तिक विकास एवं सामुदायिक जीवन में आपेक्षित परिवर्तन कर सभी वर्गों का उत्थान हो सके।
महाविद्यालय में सत्र 2020-21 से NSS की आधी यूनिट संचालित हो रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय कैंप एवं सात दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन अधिग्रहित ग्राम बिजौली में किया गया, इकाई द्वारा वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छताअभियान, स्वास्थ्य जागरुकता, महिलासशक्तिकरण, कोविड-प्रोटोकॉल एवं टीकाकरण कैंप, भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के सभी सामाजिक कार्यक्रमों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे है।भविष्य में भी सामाजिक उत्थान हेतु अच्छे एवं दायित्वपूर्ण नागरिकों के निर्माण का उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में निरंतर संचालित होता रहेगा।