PARENT-TEACHER ASSOCIATION (PTA)

पी0टी0ए0
अभिभावक शिक्षक संघ

महाविद्यालय में शिक्षण संबंधित क्रियाकलापों को अनुशासनात्मकता के साथ संचालित करने के लिए आवश्यक है कि छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों एवं शिक्षकों के मध्य नियमित संवाद होता रहे।जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण और आपेक्षित समाधान की दिशा तय होसके। क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार का उद्देश्य बिना स्थानीय जनता के सहयोग के संभव नहीं है, इसलिए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता/अभिभावकों के साथ सहयोगी संवाद हेतु सत्र 2019-20 में पीटीए का गठन किया गया है। दिनांक 07/11/2019 को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारी मनोनीत किये गये।

1. अध्यक्ष- डॉ0 इकरामअहमद
2. सचिव- डॉ0 तीर्थप्रकाश
3. सदस्य- (कार्यकारिणी) श्रीजनेश्वरप्रसाद
4. सदस्य- (कार्यकारिणी) मौ0 शाकिब
5. सदस्य- (कार्यकारिणी) मौ0 गुलिस्तान